रेलवे के निजीकरण और नई पेंशन योजना का विरोध

Spread the love

हरिद्वार। नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) ने रेलवे के निजीकरण और नई पेंशन योजना का विरोध किया है। कर्मचारियों से रेलवे निजीकरण के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है। सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के टिकट चेकिंग स्टाफ, परिचालन, कैरिज एंड वैगन डिपो में एकत्र होकर विरोध जताया गया। शाखा सचिव अजय तोमर और श्याम सुंदर आनंद ने कहा कि सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर निजीकरण के विरुद्ध लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि यदि अपने अस्तित्व को बचाना है, तो रेलवे को बिकने से बचाना होगा। मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ संगठित होकर हर स्तर तक आंदोलन करेंगे। दुर्गेश खन्ना ने कहा कि किसी भी उपक्रम को घाटे में दिखाकर बेचने की सरकार की मजदूर विरोधी नीति का हर रेलवे कर्मचारी हर सम्भव विरोध करेगा। निजीकरण के कारण जब सरकारी नौकरी ही नहीं बचेगी तो देश की भावी पीढ़ी युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। इसलिए रेल को बचाने के लिए सभी युवाओं को और समाज को आगे आना होगा। मोहित, आकाश कश्यप ने कहा एनपीएस को रद करके पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की जानी चाहिए। इस दौरान संजय यादव, दिलीप गुप्ता, प्रीतम, रामकैलाश मीना, विनोद मीना, त्रिलोकचंद, रोहित, आशा राम, आनंद तिवारी, उमेश, मयंक, कुसुमलता, मांघी, राजेश मीना, संजय, मुनीश रॉय, मनीष कश्यप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *