क्विज में राइंका दिउली ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में यमकेश्वर ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज दिउली प्रथम स्थान पर रहा।
मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक ने विभिन्न ब्लाकों से आई टीमों को बधाई दी। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही एक दूसरे के साथ घूलने मिलने से व्यवहारिक सोच भी विकसित होती है। क्विज प्रतियोगिता में राइंकॉ दिउली पहला, द्वारीखाल ब्लाक के अटल उत्कृष्ट राइंका देवीखेत ने दूसरा व राइंका सबधारखाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अपर निदेशक शिक्षा माध्यमिक एसबी जोशी, स्कूल के प्रधानाचार्य दिगम्बर सिंह, राइंका क्यार्क के शिक्षक जयदीप सिंह रावत, पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह नेगी, मंगल सिंह चौहान, चन्द्रशेखर नौटियाल आदि मौजूद थे।