राइंका जामलाखाल की टीम करेगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट की ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में किया गया। जिसमें अटल उत्कृष्ट राइंका जामलाखाल की टीम में शामिल अभिनव शर्मा, शुभम रावत और प्रियांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर होने वाली क्विज प्रतियोगिता में जगह बनाई। जबकि राइंका खोलाचौरी की टीम में शामिल अमन रैमानी, पूनम व अक्षित रैमानी ने दूसरा और राइंका सबधारखाल की टीम में शामिल सपना, सृष्टि व अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य क्विज प्रतियोगिता से पूर्व नौ टीमों की स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद मुख्य क्विज के लिए 6 टीम राइंका खोलाचौरी, राइंका कोट, राइंका जामलाखाल, राइंका सबधारखाल, राइंका कमलपुर और राइंका देवप्रयाग का चयन किया गया। मुख्य क्विज में राइंका बहेड़ाखाल, राइंका मसाणगांव और राइंका पलोटा की टीम अपना स्थान नहीं बना पाए। प्रतियोगिता के ब्लॉक समंवयक वीरेंद्र खंकरियाल ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता 6 चरणों में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र-छात्राओं में बौद्धिक क्षमता और प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाती है। इस मौके पर स्क्रीनिंग परीक्षा प्रभारी चंद्र प्रकाश, मुख्य निर्णायक राकेश ध्यानी, अंकनकर्ता स्कोरर रंजन रावत, वंदना ध्यानी, कैलाश पंवार, रश्मि सेमवाल, एसपी अवस्थी, जितेंद्र राणा, वंदना शाह, विपिन कुमार, प्रशांत पुरी आदि शामिल रहे।