प्रोजेक्ट और क्विज में राइंका केवर्स रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी पौड़ी में किया गया। जिसमें पौड़ी ब्लॉक के 6 संकुलों के 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता और प्रोजेक्ट कार्य में राइंका केवर्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में घोड़ीखाल संकुल के राइंका केवर्स ने पहला, चरधार संकुल के राइंका क्यार्क ने दूसरा और कडारा संकुल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अचल मॉडल प्रतियोगिता में चरधार संकुल से राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क ने पहला, घोड़ीखाल संकुल से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कड़ईखाल ने दूसरा और कंडारा संकुल से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। चल मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी नगर, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोड़ीखाल, राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट कार्य में राजकीय इंटर कॉलेज केवर्स ने पहला, राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क ने दूसरा और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुड़दौड़ी तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विजेंद्र भट्ट, विक्रम सिंह रावत, रविंद्र सिंह रौतेला, भगत सिंह भंडारी, कमल रावत, सुरेश पंवार, मंजू आर्य, नवीन डोभाल, सोहन सिंह लिंगवाल आदि ने सहयोग दिया।