क्विज में राइंका सबधारखाल की टीम रही पहले स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लाक की क्विज प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में हुई। प्रतियोगिता में राइंका सबधारखाल की टीम में शामिल गीता, सीता और अंश पंवार ने पहला स्थान प्राप्त कर जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। राइंका देवप्रयाग की टीम में शामिल सानिया, दर्शिका और अमित कुमार ने दूसरा व राइंका खोलाचौरी की टीम में शामिल पूनम, इंदिरा और साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने कहा कि इस तरह की क्विज प्रतियोगिताओं से युवा पीढ़ी के बीच प्रतिस्पर्धात्मक बढ़ावा मिलने के साथ ही ज्ञान और कौशल की समझ भी विकसित होती है।
मुख्य क्विज से पूर्व स्क्रीनिंग परीक्षा में राइंका सबधारखाल, अटल उत्कृष्ट राइंका जामलाखाल, राइंका खोलाचौरी, राइंका कमलपुर, राइंका दोदल, राइंका मसाण गांव और राइंका देवप्रयाग की टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य क्विज के लिए 6 टीमों ने जगह बनाई। क्विज प्रतियोगिता 6 चरणों में हुई। क्विज प्रतियोगिता में डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने किया। क्विज प्रतियोगिता के ब्लाक समंवयक वीरेंद्र खंकरियाल ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में सफलता के साथ ही समसामयिक विषयों, घटनाओं की जानकारियों से अपडेट करना है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर स्क्रीनिंग परीक्षा प्रभारी चंद्र प्रकाश, रैपिड फायर और बजर राउंड एसपी अवस्थी, बहुविकल्पीय, विजुअल और शॉर्ट टर्म मेमोरी राउंड में वीरेंद्र खंकरियाल, एक्सटेंपोर राउंड रश्मि सेमवाल, एक्सटेंपोर स्पीच निर्णायक आरती गुसांई, ललित प्रसाद ध्यानी, राजेश डिमरी, मुख्य निर्णायक राकेश ध्यानी, अंकनकर्ता रंजन रावत, वंदना ध्यानी, विद्योत्मवती, नरेश पुंडीर, विकास मुयाल, बसंत कुमार, संजय नवानी, राजेश डिमरी, शिखा पुंडीर, कांता बिष्ट, वंदना शाह, कल्पना जोशी आदि मौजूद रहे।