घरों व दुकानों में घुस रहा सड़क का बरसाती पानी
युवा कांग्रेस ने लोनिवि से की बरसाती पानी की व्यवस्था करने की मांग।
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। पौड़ी शहर में रोड़ किनारे पानी के निकासी की व्यवस्था सुव्यवस्थित करने तरीके और जरूरत पड़ने पर सूक्ष्म दीवार रोड़ किनारे लगाई जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शहर में बरसात के पानी का सुनियोजित व्यवस्था करने की मांग उठाई।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह व युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अंकित सुंदरियाल के नेतृत्व में युवाओं ने ईई लोनिवि को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आजकल बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में छोटी सी बारिश होने पर सड़क किनारे पानी का सैलाब आ रहा है । और पानी की सही निकासी नहीं होने से वर्षा का पानी लोगो की दुकानों व घरों में घुस रहा है । जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही भवनों व दुकानों के लिये निरन्तर खतरा भी बना हुआ है । उन्होंने घरों व दुकानों में पानी न घुस सके इस पर अधिशासी अभियंता से तत्काल कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस पर ईई प्रांतीय खंड ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित भी किया है । ज्ञापन देने वालो में जिला सचिव युवा कांग्रेस मुकुल पंवार,आयुष भण्डारी व कैलाश सिंह आदि मौजूद रहे।