र्केसर के प्रति किया नुक्कड़ नाटक से जागरूक
हरिद्वार। र्केसर के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से एम्साषिकेश की ओर से रामष्ण मिशन सेवाश्रम, हरिद्वार मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को र्केसर के लक्षणों सहित उसके बचाव व इलाज की विस्तृत जानकारी दी गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)ाषिकेश के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा इन दिनों र्केसर के प्रति आम लोगों को जागरुक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो़ मीनू सिंह के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान के तहत कनखल, हरिद्वार स्थित रामष्ण मिशन सेवाश्रम में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को स्तन र्केसर के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्तन र्केसर के लक्षण पहचानने के तरीके बताए गए। साथ ही र्केसर के प्रति जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शल्य चिकत्सा विभाग के प्रोफेसर ड़ सोमप्रकास बासु ने कहा कि प्रत्येक 4 में से 1 महिला को स्तन र्केसर की शिकायत रहती है। भारत में अभी भी इसके लक्षणों के प्रति लोग जागरूक नहीं हैं और आम महिलाओं की ओर सेआज भी इसका इलाज कराने में देरी की जाती है।