उत्तराखंड

टिहरी-टाईगर्स को हराकर बौराड़ी ब्लार्स्टस बना टीपीएल सीजन टू का चौंपियन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। डा ऐपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच एवं सम्राट क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में जनपद स्तरीय टिहरी प्रीमियर लीग सीजन टू क्रिकेट चौम्पियनशिप का फाईनल मुकाबला टिहरी-टाईगर्स व बौराड़ी ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। जिसमें बौराड़ी ब्लास्टर्स ने टिहरी-टाईगर्स को 9 विकेटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने इस मौके पर विजेता टीम को ट्रफी और 21 हजार रुपये एवं विशिष्ट अथिति शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने उप-विजेता टीम को साथ 15 हजार रूपये व ट्रोफी भेंट कर शुभकामनायें दी। टिहरी-टाईगर्स 16 ओवर्स मे 9 विकटों के नुकसान पर केवल 88 रन ही बना सकी। बौराड़ी ब्लास्टर्स की और से सुमित ने 3 और राकेश व आनन्द ने 2-2 विकेट चटकाए। टिहरी-टाइगर्स की और से मनोज ने 25 रनों का अहम योगदान दिया। 89 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बौराड़ी ब्लास्टर्स की टीम ने शुरूआत से ही सधी हुई शुरुआत की दोनों सलामी बल्लेबाजों अभिषेक मखलोगा और विक्की बेलवाल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये पहले विकेट के लिये 43 रनों की साझेदारी की। जिसके चलते बौराड़ी ब्लास्टर्स ने 9 विकेटों से बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने 12वें ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रनों का लक्ष्य हासिल कर टिहरी प्रीमियर लीग सीजन टू का खिताब अपने नाम किया। बौराड़ी ब्लास्टर्स की और से विक्की बेलवाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 43 रन व अभिषेक मखलोगा ने 23 और सुमित ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। टिहरी-टाइगर्स की और से सुमित ने एक विकेट लिया। बौराड़ी ब्लास्टर्स के विजय सिंह रावत को चौम्पियनशिप में उत्ष्ट प्रदर्शन करने पर मैन अफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हितेश भट्ट को सर्वश्रेष्ठ फील्डर, सुमित को फाइनल का मैन अफ द मैच तथा टिहरी-टाईगर्स के मनोज नेगी को चौम्पियनशिप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। इससे पूर्व टिहरी प्रीमियर लीग सीजन टू के फाईनल मुकाबले का शुभारम्भ महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशी रावत ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर डा एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, सचिव राजेश नेगी, अम्पायर प्रवेश डबराल व कैलाश, स्कोरर किशन व अंकुश, आयोजक समिति के नवजीत शाह, अस्मित सिंह, योगेश शाह, दिवाकर बेलवाल, राजेश नेगी, वसीम सिद्घिकी, फहाद शेख , जगवीर गुसाईं, अफताब खान, रोबिन रांगड़, प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!