बाइक रैली निकालकर किया वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक
नई टिहरी : टिहरी वन प्रभाग की घनसाली रेंज के तहत वन कर्मियों ने वनाग्नि सुरक्षा को जनजागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली भिलंगना रेंज परिसर से होते हुए घनसाली नगर पंचायत क्षेत्र व निकटस्थ ग्राम पंचायतों के बीच से होते हुए निकाली गई। बाइक रैली आयोजन के अवसर पर भिलंगना के रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने घनसाली नगर सहित ग्रामीण जनता से अपील की कि वर्तमान में तापमान बढ़ने तथा मृदा-धरातल में नमी के कम होने के कारण वनाग्नि की घटनाओं के होने की प्रबल सम्भावनाएं होती है। वनाग्नि की घटनायें अधिक होने की दशा में वनाग्नि का दुष्प्रभाव प्रकृति के साथ-साथ मानव जीवन पर काफी होता है। वनाग्नि जैसी विविधता छोटे-छोटे जीव जंतुओं, पालतु पशुओं एवं पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक होता है। ऐसी दशा में प्रत्येक नागरिक वनाग्नि रोकने में विभाग की मदद करे और वनाग्नि की सूचनाओं की जानकारी देकर आग बुझाने में मदद करे। वनों में आग लगाने वालों को रोकने के साथ ही शरारती तत्वों की जानकारी भी गुप्त रूप से पुलिस, प्रशासन व वन विभाग को दें। बाइक रैली में उप रेंज अधिकारी हरि प्रसाद नौटियाल, सुरेंद्र दत्त उनियाल सहित तमाम वन कार्मिक मौजूद रहे। (एजेंसी)