रैली निकालकर मतदान को किया जागरूक
टिहरी : स्वीप समिति एवं चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्यों ने पीजी कालेज नई टिहरी में मतदान को एक जागरूकता कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में कालेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्ट ऑफिस चौराहे तक एक रैली निकाली। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य डा. पुष्पा नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपने मत का प्रयोग कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मत का प्रयोग कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। इसके साथ-साथ कालेज के समस्त छात्र-छात्राओं व कर्मचारी को अनिवार्य रूप से मतदान करने को कहा गया। इस कार्यक्रम में स्वीप समिति के सदस्य डा. सत्येंद्र, डॉ. नवीन रावत, डा. सुशील कुमार कगिड़याल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी गुसाई, डॉ. विजय प्रकाश सेमवाल, डॉ. डीपीएस भंडारी, डा. निशांत भट्ट, डा. प्रीतम, डा. सोहन कोहली, डा. मैत्री थपलियाल, डा. पुष्पा पंवार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)