आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अंकिता हत्याकांड पर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने गहरा शोक जताया है। संघ ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।
मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, लक्ष्मण सिंह रावत, मनमोहन चौहान, हेमंत गैरोला, रजनीश अणथ्वाल आदि ने कहा कि यह सभ्य समाज में अक्ष्मय अपराध है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए जिससे कि भविष्य में देवभूमि में इस तरह के अपराध करने की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे रिजार्ट, होटलों की गहनता से जांच कर इस प्रकार के माफिया तंत्र को हटाने की मांग उठाई।