महंगाई भत्ता देने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पनियाली स्थित वन विभाग लैंसडौन वन प्रभाग के आरण्य सभागार में वन अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति शाखा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारी व अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सरकार से जल्द महंगाई भत्ता देने की मांग उठाई गई।
बैठक की अध्यक्षता अनिल कुकरेती ने की। बैठक में वर्ष 2022-23 का आय व्यय का व्यौरा रखा गया। निर्णय लिया गया कि प्रतिमाह द्वितीय रविवार को बैठक की जाएगी। बैठक में कोराना काल में 18 माह का महंगाई भत्ता जारी नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। समिति के अध्यक्ष आरपी पंत ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही शासन से भी वर्ता की जाएगी। इस मौके पर एआर खान, केसी राम निराला, चंद्रकिशोर असवाल, उमानंद बड़ोला, रामकृष्ण बुडाकोटी, आरपी जोशी, धनीराम, गणेश डोभाल, दिनेश चंद्र, नत्थू सिंह, रेखा आदि मौजूद रहे।