अनुरोध के आधार पर तबादले की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ ने अनुरोध के आधार पर शिक्षकों के शत-प्रतिशत तबादले की मांग उठाई है। साथ ही अटल उत्कृष्ट स्कूलों के रिजल्ट के आधार पर शिक्षकों पर एक तरफा कार्रवाई का भी विरोध किया
है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पदाधिकारियों और शिक्षकों की आवाज दबाने का भी आरोप लगाया। कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से कोई शिक्षक अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है।
पौड़ी में संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुंसाई की अगुवाई में हुई बैठकों में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक राजकीय स्कूलों में विषम परिस्थतियों और कम
संसाधनों में शिक्षक कार्य कर रहे है। स्कूलों में पूरे न तो भौतिक संसाधन है और नहीं मानवीय। संघ ने डीजी शिक्षा को अपने आदेश पर पुर्नविचार करने की भी बात कही। संघ ने इसके साथ ही शिक्षा मंत्री और
माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांग की कि अनुरोध के आधार पर शिक्षकों के शत-प्रतिशत तबादले अमल में लाए जाए। बैठक में संघ के जिला मंत्री बिजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उपाध्क्ष मनोज काला, संरक्षक जयदीप
रावत, राजेश भट्ट, आशीष खर्कवाल आदि मौजूद रहे।