नागरिक अधिकारों पर बढ़ रहे हमलों पर चिंता जताई
अल्मोड़ा। जनवादी महिला समिति ने कहा है कि वर्तमान में नागरिक अधिकारों पर तेजी से हमले हो रहे हैं जोकि चिंता का विषय है। संगठन की ओर से मानवाधिकार दिवस पर डोबानौला में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने यह विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि भारत का संविधान आम जन को जीने के अधिकार, अभिव्यक्ति व रोजगार की गांरटी देता है, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार जनता के बुनियादी हकों को छीन रही है। कहा कि इस दौर में सांप्रदायिक ताकतें अल्पसंख्यकों और दलितों, महिलाओं के साथ ही कमजोर वर्गों पर अत्याचार कर रहे हैं। इनको न्याय पाना मुश्किल हो रहा है। महिला सुरक्षा की सभी एजेंसी निष्क्रिय हो गई हैं। इससे यौन अपराध बड़े हैं। वक्ताओं ने मानवाधिकार की रक्षा के लिये समाज के सभी वर्गों को एकजुट होने का आह्वान किया। अध्यक्षता भगवती रावत और संचालन किरण राना ने किया। यहां समिति की प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता पांडे, जिला उपाध्यक्ष चंदा राना, सचिव पूनम, कार्यकारिणी सदस्य रीतू रावत, किरण, नीमा, दीक्षा, रश्मि, दीपा मेहता, दिशु, मीनाक्षी, जया, रचना ,कनिश्का आदि मौजूद रहीं।