राजभाषा अधिनियम के नियमों का हो पालन: मलिक –
अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में बुधवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजभाषा विभाग के उपनिदेशक अजय मलिक ने शिरकत की। बैठक में केंद्रीय सरकार के विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों, सशस्त्र बलों एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। राजभाषा अधिनियमों की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हम भारत सरकार में सेवारत है, हमें राजभाषा अधिनियम के तहत आने वाली सभी नियमों का अनुपालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों को राजभाषा हिन्दी आधारित विभिन्न एप व वेबसाइट की भी जानकारी दी। नराकास के अध्यक्ष एवं संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकांत ने कहा कि हम सब का कर्तव्य हैं कि राजभाषा हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। इस मौके पर डा. जेके बिष्ट, ललित मोहन तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।