राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए छात्रा का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड जयहरीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलाना की छात्रा अनुष्का का चयन चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार के लिए हुआ है। वह कक्षा छ: में प्रवेश लेगी।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में इस बार राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलाना की छात्रा अनुष्का ने बाजी मारी है। छात्रा का इससे पहले हिम ज्योति स्कूल देहरादून के लिए भी चयन हुआ है। अनुष्का ने जिले स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय से लगातार बच्चे प्रतियोगी परीक्षा हेतु चयनित होने पर स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की। छात्रा का गांव आज भी मूलभूत सुविधा सड़क सुविधा से वंचित है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक जसपाल सिंह असवाल को दिया। छात्रा के चयन पर पूर्व प्रधान सुरेन्द्र्र ंसह बिष्ट, संकुल समन्वयक चन्द्रमोहर्न ंसह रावत, राजेश उनियाल, प्रधान टसीला श्रीमती ज्योति देवी, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष अनिल जुयाल, जर्नादन जुयाल, ओमप्रकाश, राहुल कुमार, मंदीप, हरी प्रसाद, दिगम्बर, हरीश जुयाल, उमेश कुमार, वानी विलस, रोशनी देवी, ज्योति देवी, दीपा देवी, राजे सिंह, हरी सिंह, अनूप नेगी, गुड्डू जुयाल ने खुशी जताई है। शिक्षक जसपाल सिंह असवाल ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।