राज्यपाल मौर्य ने की भगवान बदरीनाथ से देश, प्रदेश की सुख समृद्धि और आरोग्यता के लिये प्रार्थना
चमोली । राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर देश, प्रदेश की सुख समृद्धि और आरोग्यता के लिये प्रार्थना की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर उनकी दीर्घायु की भी कामना भगवान से की। उन्होने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये भगवान की पूजा अर्चना की । राज्यपाल के साथ उनके पति प्रदीप मौर्य ने भी भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये । भगवान के दर्शन के बाद ब्रह्म कपाल में अपने पित्रों का पिंडदान भी किया । राज्यपाल सोमवार को अपने पति प्रदीप मौर्य के साथ हेलिकॉप्टर से सेना के हेलीपेड पर पहुंची। मंदिर परिसर में पहुंचने पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व अपर धर्माधिकारियों ने स्वास्ति वाचन पाठ कर राज्यपाल का स्वागत किया। मंदिर में पहुंचने पर राज्यपाल ने अपने पति प्रदीप मौर्य के साथ भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की। धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने राज्यपाल की ओर से वेद पाठ पूजा सम्पन्न की । मंदिर दर्शन के बाद राज्यपाल और उनके पति प्रदीप मौर्य ने ब्रह्मकपाल पर अपने पित्रो के नाम का किया पिंडदान तर्पण किया ।
राज्यपाल ने होनहारों को बांटे स्मार्ट फोन
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने माणा बस स्टैंड पर आयोजित एक समारोह में दशोली एवं जोशीमठ ब्लाक के मेधावी 25 छात्रों को उनकी बेहतर शिक्षा एवं वर्चुअल कल्लासेस के लिए स्मार्ट फोन बांटे। 70 फोन छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन शिक्षा और वर्चुअल कक्षाओं के लिये दिये गए।
मुख्य विकास अधिकारि हंस दंत पांडे ने जोशीमठ की स्वयं सहायता समूह की ओर से राज्यपाल को बदरी घी भेंट किया। माणा गांव के प्रधान पीताम्बर मोल्फ़ा द्वारा राज्यपाल को भगवान बदरी विशाल जी के घृतकम्बल में प्रयोग किए जाने वाले ऊन से बना शॉल भेंट किया।