जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर एक रतनपुर निवासी एक जवान की मौत हो गई। जवान पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी के लिए गया हुआ था। मंगलवार को सुबह आईटीबीपी के वाहन से जवान की पार्थिव देह को उसके रतनपुर स्थित आवास पर लगा गया। राजकीय सम्मान के साथ जवान को मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। प्रशासन ने जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
रतनपुर निवासी पंकज डोबरियाल पुत्र स्व. भगवाती प्रसाद डोबरियाल 2005 में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी तैनाती जोशीमठ चमोली में थी। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला ने बताया कि बीते दिनों पंकज अपनी बटालियन के साथ पश्चिम बंगाल चुनाव ड्यूटी में गया। 14 मार्च को पंकज को पेट दर्द की शिकायत हुई। उसे चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पंकज अपने पीछे अपनी माता, पत्नी व अपनी छ: वर्ष की बेटी छोड़ गए हैं। मंगलवार को पंकज की पार्थिव देह को मुक्ति धाम में लाया गया, जहां एसडीएम अपर्णा ढौंढियाल, तहसीलदार विकास अवस्थी, कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य जनों ने पंकज की पार्थिव देह को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। पंकज के छोटे भाई राजीव डोबरियाल ने चिता को मुखाग्नि दी।