राजकीय शिक्षक संघ ने दी मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की चेतावनी
संवाददाता, बागेश्वर। राजकीय शिक्षक संघ की कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी ने परिषदीय परीक्षा के मूल्यांकन के बहिष्कार की चेतावनी दी है। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक जिले ग्रीन जोन में थे, तब तक परीक्षा व मूल्यांकन नहीं कराया गया। राज्य के ऑरेंज जोन में आने के बाद मूल्यांकन कराने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से परीक्षा पूरी होने तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रखने की मांग की। शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष विजय गोस्वामी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने माध्यमिम शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने राज्य के वर्तमान हालातों में मूल्यांकन कराने को लेकर आने वाली परेशानी बताई। कहा कि मूल्यांकन कार्य में हजारों शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इस समय पूरा राज्य ऑरेंज जोन में है। रोजाना कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में शिक्षकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में संक्रमण का खतरा भी रहेगा। वहीं मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को भोजन और आवास का प्रबंध करने में भी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं तो ऐसे में मूल्यांकान कार्य करवाना सही नहीं होगा। इसके बावजूद अगर मूल्यांकन कराना है तो शिक्षकों को सीबीएसअई की तर्ज पर घर से मूल्यांकन कराने की व्यवस्था दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर विभाग अपनी शर्तों पर इन हालातों में मूल्यांकन कराएगा तो मंडलीय कार्यकारिणी इसका पुरजोर विरोध करेगी। इस मौके पर मंडलीय मंत्री डॉ. कैलाश सिंह टोलिया मौजूद रहे।