कोटद्वार-पौड़ी

राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से काम करें

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी ने रिखणीखाल ब्लॉक सभागार में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सभा का आयोजन किया। इस मौके पर पैनो घाटी के युवा देवेश आदमी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वासुकी फाउंडेशन की स्मारिका ”नैनीडांडा यात्रा” का विमोचन किया गया।
सभा के मुख्य संयोजक आप नेता और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि शहीदों के त्याग और बलिदान से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है। आज हम सबका फर्ज बनता है शहीदों की शाहदत को नमन करते हुए हम सब लोग उत्तराखंड राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से काम करें। आप के गढ़वाल जोनल प्रभारी शशिमोहन कोटनाला ने त्रिवेंद्र रावत सरकार को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। गढ़वाली, कुमाउंनी और जौनसारी अकादमी दिल्ली की सदस्य और आप नेता पूजा बड़ोला ने दिल्ली  सरकार के विकास मॉडल की बात करते हुए उत्तराखंड के लोगों से आम आदमी से जुड़ने की अपील है। आप नेता एसएस रावत ने उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है। इस अवसर पर सूरज सुयाल, विपिन चौहान, नरेन्द्र गिरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!