राज्य स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता में प्रज्ञा, धारा जिले में अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पर्यावरण संरक्षण में मेरा योगदान विषय पर राज्य स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पौड़ी जिले में प्रज्ञा ध्यानी डीएवी पब्लिक स्कूल पौड़ी, तनीषा नेगी सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल पौड़ी, श्रवण रावत राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी, सीनियर वर्ग में धारा रावत सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार, अनन्या बिष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैड़ल, प्रिंसी राबाइका पैड़ल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा स्थापित स्र्माट इको क्लब नौला फाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण में मेरा योगदान विषय पर राज्य स्तरीय पेंटिग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 5 जून तक किया गया था। प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। पेंटिग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राज्य स्तर पर गंगा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रूड़की, प्रगति नेगी शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल देहरादून, कामाखी शाक्य सैंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल, सीनियर वर्ग में अनुराग रमोला केवी ओएनजीसी देहरादून, मानसी राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज अल्मोडा, मोहन जोशी राजकीय इंटर कॉलेज बांसनगर पिथौरागढ़, स्लोगन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कोमल केवी ओएनजीसी रूड़की, तनुजा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंचोली पिथौरागढ़, निर्धि मौर्य सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।