राखी के त्यौहार में टैक्सियों का संचालन रहा ठप
पिथौरागढ़। राखी के त्यौहार पर इस वर्ष टैक्सियों का संचालन भी ठप रहा। जहां पिछले वर्ष तक बहनें अपने भाईयों के घर पहुंचने के लिए लगातार टैक्सियों के माध्यम से आवाजाही करते थे। वहीं इस वर्ष कोरोना की मार से लोग घरों पर बने रहे। जिससे टैक्सी चालकों को यात्री नहीं मिल सके। चालक कमल चौहान, अजय सौन, पंकज भट्ट आदि ने बताया कि यात्रियों के न मिलने से उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।