लोहाघाट में जिला जेल के विरोध में निकली रैली
चम्पावत। छमनियां लोहाघाट में प्रशासन की ओर से जिला जेल निर्माण की कवायद का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। सुंई क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध में रैली निकाली। उन्होंने क्षेत्र में जेल नहीं विकास दो के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। सुंई गांव में खैंसकांडे के ग्राम प्रधान भुवन चौबे के नेतृत्व में पांच गांव सुंई के लोगों ने एकत्र होकर जिला जेल बनाने की कवायद पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली। उन्होंने जेल नहीं विकास दो, राजकीय पलीटेक्निक को इंजीनियरिंग कलेज का दर्जा दो, षि विज्ञान केंद्र को षि महाविद्यालय का दर्जा दो, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को पैराग्लाइडिंग आदि का प्रशिक्षण देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि चम्पावत जिले की जेल जिला मुख्यालय में बननी चाहिए। लोहाघाट के आसपास या छमनिया में जेल बनाया जाना अभिशाप हो सकता है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जेल बनाने के लिए कोई अगला कदम उठाया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।