जोशीमठ में पलीथिन के विरोध में रैली निकाली

Spread the love

चमोली। जोशीमठ में नगर पालिका के तत्वावधान में विविध विद्यालयों समेत नन्दा देवी नेशनल पार्क, व्यापारियों एवं विविध विद्यालयों के छात्रों ने नगर के मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में रैली निकाली। इस मौके पर एनसीसी कैडिट छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक की सांकेतिक शव यात्रा ढोल बाजों के साथ पूरे नगर में निकाली। साथ ही प्लास्टिक को हिमालय के लिए अत्यंत खतरनाक बताते हुए लोगों को इससे दूर रहने की अपील की। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2़0 के तहत राइंका तिराहे में पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार की अगुवाई में पूरे नगर एवं मुख्य बजार में सिंगल यूज प्लास्टिक की शव यात्रा निकाली गई। नपाअ शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि पालिका की पहल पर स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों के सहयोग से जोशीमठ नगर में 1 जनवरी 2010 से पालीथिन कैरीबैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है व तब से जोशीमठ में प्लास्टिक कैरीबैग का प्रयोग बंद किया जा चुका है। कहा कि अब सरहद पर स्थित अंतिम नगर पालिका व नगरवासी एवं छात्र इस देव भूमि से पूरे देश को प्लास्टिक उन्मूलन का संदेश देने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत कर दी गई है। इस अवसर पर पालिाकध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, विशाल वशिष्ठ सिविल जज विधिक सेवा प्राधिकरण, डीएफओ बीबी मारतोलिया, ईओ भारत भूषण पंवार, सभासद्गण, व्यापार संघ के पदाधिकारी, विविध विद्यालयों के छात्र छात्रायें आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *