नैनीताल में अग्निशमन सेवा सप्ताह पर निकाली रैली
नैनीताल। नगर में रविवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह पर रैली निकाली गई। जिसे एसएसपी पीएन मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अग्निश्मन सप्ताह 1944 में मुंबई बंदरगाह में शहीद हुए अधिकारी कर्मचारियों की याद में मनाया जाता है। इस दौरान कर्मचारियों ने शहीद कर्मचारियों को दो मिनट का मौन रख श्रद्घांजलि दी। इस दौरान फायर स्टेशन मल्लीताल से शोक परेड भी की गई। जो पंत पार्क, माल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी चौक तक निकाली गई। एफएसओ किशोर उपाध्याय ने लोगों को अग्निशमन सेवा सप्ताह की जानकारी दी। रैली में हरनाम सिंह, अर्जुन सिंह, उमेश कुमार, अमरदीप सिंह, मो़ उमर, कुलदीप कुमार, जसवीर सिंह, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, आंनद गिरी, किशोर कुमार, वीरेश कुमार, हर्ष कुमार, विवेक थापा, बीना, रूपा राणा, प्रीति, मीरा, कविता समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।