27 को निकालेंगे रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक समंवय समिति द्वारा अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई है। कहा कि मांगों को लेकर कर्मचारियों द्वारा 27 सितंबर को पौड़ी में रैली निकाली जाएगी। रैली को सफल बनाने के लिए समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में समिति के मुख्य संयोजक सोहन सिंह रावत, संयोजक सचिव संयज नेगी, जिला संयोजक आरपी कोली, अनिल कुमार ने कहा कि पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन लागू करने, पदोन्नति के लिए पात्रता अवधि पूर्व की भांति शिथिलीकरण की व्यवस्था बहाल करने सहित 18 सूत्रीय मांगों को हल करने की मांग सरकार से की जा रही है लेकिन सरकार कर्मचारियों की इन जायज मांगों पर कोई कदम नहीं उठा रही है। जिससे कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। कहा कि प्रांतीय आह्वान पर 27 सितंबर को पौड़ी में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।