रैली निकालकर किया कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रोजेक्ट हेल्प संस्था और पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को नगर के मुख्य मार्गों पर जनजागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। जागरूकता रैली के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आमजनमानस से घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थानो पर उचित दूरी का पालन करने व बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने का संदेश दिया गया।
संस्था के अध्यक्ष अमित सेमुअल ने बताया कि शनिवार को नगर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना वायरस संबंधी पर्चें बांटे गए। जिसमें दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, मास्क का इस्तेमाल कोरोना का है नाश, भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर आदि स्लोगनों के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकले, जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। इस मौके पर लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। रैली तहसील से झंडाचौक, रेलवे स्टेशन, नजीबाबाद रोड से वापस गोखले मार्ग होते हुए तहसील के निकट पहुंची। इस मौके पर जीपसा कोटनाला, गोविंद डंडरियाल, आशीष चाल्र्स, उपनिरीक्षक भावना भट्ट, बाजार चौकी प्रभारी सुनील पंवार, रजनी नौटियाल आदि मौजूद थे।