रामनवमी किया कन्याओं का पूजन, मंदिरों में उमड़ी भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रामनवमी पर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने नवमी पर अपने घरों में कन्याओं का पूजन किया। वहीं, कोट ब्लाक के सिद्धपीठ भुवनेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी रावत ने बाजी मारी। जबकि भजन-कीर्तन में जय गढ़ कंडोलिया ने विजेता का खिताब जीता।
खांडयूसैंण स्थित अछरीखाल में वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। यहां पर आयोजित मंदिर के 25वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने शिरकत की। इस मौके मंदिर समिति के संस्थापक राजेंद्र सिंह रावत, अध्यक्ष बीरेंद्र बिलज्वाण, गौरव रावत, सुरेश भटट, भक्ति शाह, सुभाष रावत, दीपक रावत आदि शामिल थे। सिद्धपीठ मुवनेश्वरी प्रबंधन समिति की ओर से चैत्र नवरात्र पर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक व प्रतियोगिता आयोजित हुई। आठ दिनों तक आयोजित कार्यक्रमों का परिणाम शुक्रवार को रामनवमी पर घोषित किया। कार्यक्रम संचालक नवीन ममगाईं ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, साक्षी द्वितीय व प्रियांश बछेती तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला में साक्षी रावत ने बाजी मारी। जबकि पायल मेहर दूसरे और श्रेयांश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं भजन कीर्तन में गढ़ कंडोलिया की टीम विजयी रही। तजय गढगोरिल द्वितीय व डांडापानी व कोट तृतीय रहे। मंदिर समिति अध्यक्ष दिगंबर जुयाल व सचिव सतीश जुयाल ने बताया कि शारदीय नवरात्र में भव्य महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन पौड़ी के अध्यक्ष कमल रावत, कार्यक्रम संयोजक अनसूया प्रसाद सुंदरियाल, नवीन जुयाल, संजय जुयाल आदि मौजूद रहे।