गांधी जयंती पर सुनाई रामधुन
चमोली : बुधवार को कर्णप्रयाग, सिमली, गौचर, आदिबदरी, नौटी, नंदासैंण और लंगासू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उत्तराखंड तकनीकी संस्थान कोठियालसैंण में संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, कुलसचिव संदीप कंडवाल, प्रो. ओमवीर सैनी, अभिषेक अग्रवाल ने दोनों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने देश की आजादी में उनके योगदान से अवगत कराया। मुस्कान खत्री ने राम धुन गाई। वहीं, पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में कैंपस की साफ-सफाई की गई। गौचर में नगर कांग्रेस कमेटी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)