युवाओं को करेगें रोजगार के लिए तैयार
चमोली : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिलासू में कंप्यूटर प्रशिक्षण के तहत कर्णप्रयाग और आसपास के 120 युवाओं को इंटरनेट ऑफ थिंग का 470 घंटे का प्रशिक्षण और 110 घंटे का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 120 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सुशील चंद्र सती ने बताया कि इस प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण युवाओं को भावी रोजगार के लिए तैयार करते हैं। इस कोर्स में सफल युवाओं के रोजगार के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। (एजेंसी)