संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की ओर से आगामी 15 और 16 अक्टूबर को खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जानकारी देते हुए खंड संयोजक कुलदीप मैंदोला ने कहा कि जनता इंटर कॉलेज मोटाढांक, कोटद्वार में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशुभाषण एवं श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।