रामलीला मंचन की अनुमति देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री बाल रामलीला कमेटी ने 30वें रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू कर दी है। कमेटी ने जिलाधिकारी से रामलीला मंचन की अनुमति देने की मांग की है। कोरोना संकट को देखते हुए रामलीला कमेटी पूरे प्रबंध और एहतियात के साथ रामलीला मंचन करने के लिए तैयार है।
कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी ने कहा कि विगत 29 वर्षों से स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। संस्था ने निर्णय लिया है कि श्री रामलीला का 30वां वार्षिक मंचन जनमानस की आस्था को देखते हुए 15 से 26 अक्टूबर तक किया जायेगा। श्री रामलीला मंचन भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी की जाने वाली नवीनतम कोविड-19 की अनलॉक गाइडलाइन के अन्तर्गत निर्धारित मापदण्डों के क्रम में किया जायेगा। श्री रामलीला मंचन का लाइव प्रसारण केवल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक निर्देशों के साथ श्री रामलीला के 30वें ऐतिहासिक मंचन जो कि स्थानीय नागरिकों के धार्मिक विश्वास से जुड़ी परम्परा भी है कि मंचन की अनुमति दी जानी चाहिए।