रामलीला कमेटी ने मंदिरों में फहराए ध्वज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा में इस वर्ष की रामलीला का मंचन 12 अक्तूबर से किया जायेगा। रामलीला कमेटी की ओर से लीला की रिहर्सल शुरू कर दी गई है। मंगलवार को रामलीला कमेटी ने रामलीला मंच पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया। इस मौके पर नगर के सभी मंदिरों में ध्वज फहराए गए। रामलीला कमेटी के संयोजक प्रदीप बडोला ने बताया कि कमेटी के साथ ही कीर्तन मंडलियों ने भी संपूर्ण नगर में भ्रमण किया। इस दौरान नितेश ठाकुर, सौरभ गुप्ता, योगेंद्र बिष्ट, संजीव कोटनाला, विजय पसबोला, विक्रम गुसाईं, बीरेंद्र शाह, शिवचंद्र, नरेंद्र, विनायक, सन्नी, तरूण जोशी, अनूप, निखिल आदि मौजूद रहे।