रामलीला मंचन की अनुमति देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़ श्री राम लीला कमेटी आमपड़ाव जौनपुर ने रामलीला मंचन की कवायद शुरू कर दी है। कमेटी ने जिलाधिकारी से सभी सुरक्षा मापदंड को ध्यान में रखते रामलीला के मंचन की अनुमति देने की मांग की।
कमेटी के अध्यक्ष आशराम ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि देश में प्रति वर्ष मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम की लीलाओं का आयोजन मंचों के माध्यम से सदियों से किया जाता रहा है। भविष्य में भी धार्मिक आयोजन जारी रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन की पुरानी परंपरा है जो कायम रहनी चाहिए, इसलिए सीमित संख्या में लोगों के साथ रामलीला मंचन होना चाहिए। कोरोना संकट को देखते हुए रामलीला कमेटी पूरे प्रबंध और एहतियात के साथ रामलीला मंचन करने के लिए तैयार है। कमेटी के महामंत्री करम चंद गांधी ने कहा कि सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए रामलीला मंचन की अनुमति दी जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में आशाराम, प्रताप सिंह नेगी, करम चंद गांधी, ओमप्रकाश बलूनी, विजय सिंह रावत, मोहन सिंह आदि शामिल थे।