रामलीला मंचन को डीएम से मांगी परमिशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। श्री रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति पौड़ी के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रामलीला आयोजन की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि समिति ने गत वर्ष भी कोविड महामारी के कारण रामलीला का आयोजन केवल सूक्ष्म पूजा तक सीमित रखा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन 7 अक्टूबर प्रथम नवरात्र से प्रस्तावित है। जिसके लिए समिति को इसी माह से श्रीरामलीला मंचन का पूर्वाभ्यास करना है। लेकिन इस वर्ष भी कोविड संक्रमण को देखते हुए और सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के लिए अभी तक स्पष्ट निर्देश न होने से आयोजन की तैयारी के संबंध मे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में उन्होंने डीएम से इस बाबत दिशा निर्देश मांगे हैं।