नारद मोह के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ
श्री रामलीला कमेटी सतपुली की ओर से आयोजित की गई रामलीला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री रामलीला कमेटी, सतपुली की ओर से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार रात को पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह लीला से लेकर राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियों से कर के रूप में रक्त लेने तक की लीला का मंचन किया। नारद मोह लीला देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।
रामलीला का उद्घाटन थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी ने रिबन काटकर किया। रामलीला मंचन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद कलाकारों ने नारद मोह लीला, रावण तप, भगवान विष्णु के राक्षसों के नाश हेतु मनुष्य अवतार लेने का संकल्प, राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियों से कर के रूप में रक्त लेने के दृश्यों का मंचन किया गया। बॉबी शर्मा ने विष्णु, गौरांग लिंगवाल ने लक्ष्मी, अमरदीप पाल ने रावण, बालेश्वर चौधरी ने भगवान शिव और नारद की भूमिका होशियार सिंह निभा रहे हैं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष रौतेला, प्रबंधक जयदीप नेगी, संचालक सत्यनारायण वेदी, कोषाध्यक्ष लोकेश वर्मा, इंदु जुयाल, मनीष खुगशाल आदि मौजूद रहे।