रामलीला समापन पर निकाली भव्य राम झांकी
रामलीला जागृति समिति सतपुली की ओर किया गया मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। रामलीला जागृति समिति की ओर से आयोजित रामलीला का समापन हो गया है। इस दौरान समिति की ओर से क्षेत्र में भव्य झांकी व राम शोभायात्रा निकाली गई। सतपुली में 20 अक्टूबर से चल रही 10 दिवसीय रामलीला मंचन के बाद रामलीला जागृति समिति ने अंतिम दिवस पर रामलीला मैदान से राम शोभा यात्रा के साथ भव्य झांकी निकाली जो कि पूरे सतपुली बाजार में भ्रमण करते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंची । इस भव्य शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों ने भगवान राम का आर्शीवाद लिया। इस दौरान भगवान राम के द्वारा उन्हें टीका लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था। इस मौके पर रामलीला जागृति समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष लोकेश वर्मा, सचिव डबल मियां, प्रबंधक जगदंबा डंगवाल, मनीष कुमार स्वतंत्र, इंदू जुयाल, मीना लिंगवाल, जयदीप नेगी, बालेश्वर चौधरी, सुनील डंडरियाल सहित अनेक समिति के सदस्य व राम भक्त उपस्थित थे।