रामनगर में कोसी नदी में डंपर पलटने से उप्र के श्रमिक की मौत, 27 हुए घायल
रामनगर (नैनीताल) रू कोसी नदी में डंपर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। डंपर पलटने से एक खनन श्रमिक की मौत हो गई। जबकि 17 श्रमिक मलबे में दबने व नीचे गिरने से घायल हो गए। जबकि दस श्रमिक मामूली रूप से चोटिल हो गए। घटना के बाद चालक फरार हो गया। लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रमिकों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। खनन श्रमिक उप्र के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
कोसी नदी के खड़ंज्जा खनन गेट में शुक्रवार को डंपर आरबीएम भरकर ला रहा था। उपखनिज खोदकर उसे लोड करने वाले 28 महिला व पुरुष श्रमिक भी डंपर में बैठकर आ रहे थे। कुछ श्रमिक वाहन के भीतर बैठे थे तो कुछ डंपर के पीटे सवार थे। कोसी नदी में तीन सौ मीटर चलते ही खुदान किए गए गहरे गड्ढे में गिरकर डंपर तिरछा हो गया। डंपर के पलटते ही उसमें सवार खनन श्रमिक नीचे गिरकर घायल हो गए। आसपास मौजूद लोग श्रमिकों को बचाने के लिए डंपर की ओर दौड़े।
डंपर में पीटे बैठा उप्र जिला अलीगढ़ ग्राम दादो निवासी रमेश सिंह 50 पुत्र वीर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ पंकज गैरोला व कोतवाल अबुल कलाम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पूर्व ही लोगों ने 17 घायलों को एंबुलेंस व अन्य साधनों से संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। आरबीएम के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका पर फावड़े व बेलचों से मलबा हटाकर लोगों को ढूंढ़ा गया। लेकिन मलबे में किसी के नहीं मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
चंद्रवती पत्नी रामपाल अलीगढ़, धर्मपाल पुत्र नेम सिंह, तेजपाल पुत्र सूरजपाल ग्राम नानो जिला अलीगढ़, हरी सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह अलीगढ़, सतीश पुत्र मोहन लाल ग्राम नानो अलीगढ़, रूपश्री पुत्र सतनाम, रामश्री पुत्र कंचनपाल, पुष्पा पुत्र शिवपाल, कंचनलपाल पुत्र रामस्नेही, चंद्रपाल पुत्र रामस्नेही, मिथिलेश पुत्र रमेश, शीषपाल पुत्र भगवानदास ग्राम दादो अलीगढ़, चंद्रवली पत्नी राम सिंह तारापुर अलीगढ़, जितेंद्र पुत्र चंद्रपाल हुसैनपुर बदायूं, बांदी पुत्र चंद्रपाल ग्राम सोरो जिला कासगंज, रवि पुत्र हरीश चंद्र, सरनाम पुत्र कल्याण सिंह ग्राम दादो अलीगढ़।