रामोजी राव का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, उठी भारत रत्न देने की मांग
हैदराबाद, दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए एक दुखद खबर लेकर आई। दअरसल, बीते दिन मीडिया दिग्गज और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 87 वर्ष की आयु में हैदराबाद में अंतिम सांस ली थी। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।तेलंगाना सरकार के राजकीय सम्मान के साथ सिनेमा के दिग्गज को अंतिम विदाई दी।उनकी अंतिम यात्रा में राजनेताओं समेत फिल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।रामोजी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ रविवार यानी 9 जून 2024 को रामोजी फिल्म सिटी में किया गया। कथित तौर पर उनके बेटे किरण ने उन्हें मुखाग्नि दी।आंध्र प्रदेश सरकार ने रामोजी को श्रद्धांजली देने के लिए रविवार (9 जून) और सोमवार (10 जून) को राजकीय शोक की घोषणा की है। दोनों दिन पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा।एसएस राजामौली और एमएम कीरवानी जैसी हस्तियों ने शूटिंग रोककर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, रामोजी के अंतिम संस्कार और अंत्येष्टि में शामिल हुए।