रामप्रसाद बने बाराकोट प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष
चम्पावत। बाराकोट ब्लॉक में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की शाखा का त्रैवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित चुनाव में ब्लॉक ब्लाक अध्यक्ष पद पर राम प्रसाद कालाकोटी ने 16 मतों से विजय प्राप्त की। बाराकोट सभागार में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. योगेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता फत्र्याल ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में ‘कोविड-19 में शिक्षण कार्य एक चुनौती विषय पर प्राशिसं के जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा, बंशीधर थ्वाल, शेर सिंह अधिकारी, धर्मानंद जोशी, जगदीश सिंह अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश राय, जिपं सदस्य सुरेंद्र सामंत, नगेंद्र कुमार जोशी ने अपने-अपने विचार रखे। उप शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा ने कोरोना काल में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के अध्यापन कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य की सराहना की। महामंत्री रमेश चंद्र जोशी ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। द्वितीय सत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तम फत्र्याल के संचालन में चुनाव प्रक्रिया हुई । यहां कुल 151 सदस्यों में से 147 ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर डॉ.योगेश चतुवेर्दी को 31, रमेश चंद्र जोशी को 48 एवं रामप्रसाद कालाकोटी को 64 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर गिरीश जोशी को 66 और विजेता संजय कुमार को 72 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर विनोद जोशी को 45 और विजयी प्रत्याशी सागर वर्मा को 96 मत प्राप्त हुए। जिला महामंत्री बंशीधर थ्वाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यहां पूरन लाल वर्मा, गीता जोशी, जीवन मेहता, कुंवर प्रथोली, कमल जोशी, रुद्र सिंह बोहरा, कविंद्र तड़ागी, मयंक पुनेठा, रवीश पचौली आदि ने सहयोग दिया।