1728 कर्मियों का रेंडामाइजेशन किया
बागेश्वर। विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की तैयारियों में और तेजी आने लगी है। सामान्य प्रेक्षक श्री ष्ण कांत पाठक के निर्देशन में मतदान में लगे कार्मिको का द्वितीय रेंडमाईजेशन जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। जनपद में दोनो विधानसभाओं में 188-188 कुल 376 मतदेय बनाए गए हैं। इन स्थलों में मतदान कराने हेतु 1728 मतदान कर्मियों का रेंडमाईजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि द्वितीय रेंडमाईजेशन के उपरांत मतदान कार्मिको की विधानसभावार पार्टी का गठन किया गया, जिनका द्वितीय व्यवहारिक एवं सैद्घांतिक प्रशिक्षण आगामी एक फरवरी से स्थानीय डिग्री कलेज में होगा। रेंडमाईजेशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, नोडल अधिकारी कार्मिक डीडी पंत, नोडल प्रशिक्षण संजय सिंह, प्रभारी कार्मिक संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या आदि मौजूद थें।