उत्तराखंड

काशीपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी,अर्द्ध सरकारी और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने ध्वजा रोहण किया। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
राधेहरि महाविद्यालय के 78 यूके बटालियन हल्द्वानी एवं 24 यूके बटालियन अल्मोड़ा से संचालित एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर परेड निकाली। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं ने सांस्तिक कार्यक्रम भाषण, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रणवीर प्रताप एवं लेफ्टिनेंट लक्ष्मी देवी ने परेड की कमान संभाली। वहां पर वहां पर प्राचार्य ड़चंद्रराम, ड़राघव झा, ड़सविता पांडे, ड़एसी कुशवाहा, ड़आशा राणा, ड़सुदर्शन, ड़नीरज शुक्ला आदि रहे। उधर उदयराज हिन्दू इंटर कलेज में प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत अतिथियों ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। यहां ष्ण वर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, मेजर मुनीशकांत शर्मा, कौशलेश गुप्ता, अशोक अग्निहोत्री आदि रहे।
उधर, जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज में प्रधानाचार्य बबली यादव ने ध्वजारोहण किया। यहां तनुजा भट्ट, सर्वेश देवी, दीप्ति मधुकर, बबीता रानी, नीलम शर्मा आदि थे। उधर, पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कलेज में प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक समेत अतिथियों ने ध्वजा रोहण किया। यहां ड़नीरज आत्रेय, कमर आलम, संजय कचौरिया, हरि नारायण, राजू गौतम, अमित नारंग, ममता कोहली रहे। काशीपुर बार एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, शैलेंद्र मिश्रा, सनत पेगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, कैलाश बिष्ट रहे। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में सीएमएस ड़कामेश राणा ने ध्वजारोहण किया। गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय में आयुक्त हंसा दत पांडे ने ध्वजारोहण किया। नगर निगम, चंद्रवती तिवारी कन्या महाविद्यालय, जीजीआईसी, जीआईसी प्रतापपुर आदि में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!