रंगोली में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी ने रंगोली के महत्व को बताते हुए कहा कि रंगोली हमारे सांस्कृतिक परम्परा तथा स्थानीय स्तर पर भावनाओं का चित्रात्मक प्रस्तुति है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुशील भाटी ने कहा कि पूजा घर और मुख्यद्वार पर शुभ चिन्हों से रंगोली बनाने से दैवीय शक्तियां आकर्षित होती है। इससे घर में खुशियाँ और समृद्घि का वातावरण विकसित होती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में शालिनी रावत, सोनी, पूजा की टीम प्रथम, निकिता, कशिश, दिया की टीम ने द्वितीय, नेहा, अनीता, सोनिका, संध्या, मनीषा, राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुशील भाटी, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, डॉ. विपिन कुमार तिवारी, डॉ. ब्रहमराज सिंह, कर्मचारी कुलदीप सिंह, श्रीमती मोनिका रावत, श्रीमती कुसुम देवी, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।