उत्तराखंड

राप्रवि लैणी के शिक्षक ह्दयराम को मिलेगा शैलेश मटियानी पुरस्कार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। भिलंगना ब्लाक के राप्रा विद्यालय लैणी हिंदाव में कार्यरत सहायक अध्यापक हृदयराम अंथवाल को राज्य स्तरीय शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने पर क्षेत्र के शिक्षा जगत से जुड़े लोगों तथा जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई है। उन्हें यह पुरस्कार विद्यालय में शैक्षिक नवाचार तथा रचनात्मक गतिविधियों के लिए दिया जाऐगा।
शिक्षक हृदयराम अंथवाल मूल रूप से ग्यारह गांव पट्टी के अंथवाल गांव के निवासी हैं,राप्रा विद्यालय लैणी हिंदाव में सहायक अध्यापक के रूप में वर्ष 2009 में उनकी नियुक्ति हुई,उस समय राप्रवि लैणी में छात्र संख्या न के बराबर थी, और लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा रहे थे। शिक्षक हृदयराम अंथवाल के समक्ष सबसे पहले अभिभावकों का विश्वास हासिल करने की चुनौती थी। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के सहयोग से विद्यालय का भौतिक वातावरण सुधारने के साथ शैक्षिक उन्नयन के लिए दिन रात काम किया। विद्यालय में नियमित सेवा के साथ ही अतिरिक्त समय में भी बच्चों की कक्षाएं संचालित करनी शुरू की, जिसके परिणाम उनके विद्यालय के छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की प्रतियोगी परीक्षाओं सफल होने लगे। साथ ही संकुल व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एक संस्था द्वारा कराई गयी प्रतियोगिता ने उनके विद्यालय के बच्चों ने प्रदेश स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी मेहनत और छात्रों के प्रति समर्पण के चलते कई अभिभावकों ने निजी स्कूलों से अपने बच्चों को हटाकर राप्रवि लैणी में भेजे। वर्ष 2009 में बंद होने की कगार पर पहुंच चुका प्रावि लैणी में वर्तमान समय में 48 बच्चें अध्ययनरत है। कोरोना काल में जहां करीब-करीब सभी विद्यालय बंद रहे,क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत होने के बाद उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लगातार बच्चों की अफलाइन कक्षाएं संचालित करवाई। भिलंगना के बीईओ बीपी जदली का कहना है कि शिक्षक हृदयराम इस सम्मान के असली हकदार है। शिक्षक ह्दयराम का नाम पुरस्कार के लिए चयनित होने पर क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह,ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, सोहनलाल खंडवाल ,ड़ नरेंद्र डंगवाल सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!