दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा मिले
देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय अधिकारियों की गुरुवार को हुई बैठक में कोलकता में डॉक्टर और दून के आईएसबीटी में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर आक्रोश जताया गया। उन्होंने आरोपियो को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है। बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। पेंशनर्स ने कहा कि 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ राज्य में अभी तक नहीं मिला है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को यह लाभ पहले ही दे दिया है। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद 80 वर्ष की आयु पूरी होने पर ही पेंशन में बीस प्रतिशत बढ़ोतरी की जाती है। इस नीति में अब क्रम से 65, 70, 75, 80 वर्ष पूरे होने पर हर पांच वर्ष के अंतराल पर पांच प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी की जाय। इस मौके पर ओमवीर सिंह, संजय अग्रवाल, दिनेश जोशी, दिनेश सुंदरियाल, सुशील त्यागी, पीसी खंतवाल, ललित मोहन उनियाल, अनिल पैन्यूली, प्रमोद सैनी, राजकुमार अग्रवाल, डॉ. वीके रतूड़ी आदि मौजूद रहे।