दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल प्रखंड के अंतर्गत एक गांव में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि मामले में दो दिन पूर्व पीड़िता की मां की ओर से तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। बताया कि मामले में पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित जीवन उर्फ गुड्डो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपित मूल रूप से बिहार में जिला किशनगंज के ग्राम चुनीमाढ़ी का रहने वाला है। वह पिछले लंबे समय से अपने साथियों के साथ द्वारीखाल प्रखंड क्षेत्र में मजदूरी कर रहा है।