राष्ट्रीय मतदान दिवस पर एसडीएम ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को एसडीएम योगेश मेहरा ने तहसील कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई। वहीं डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है तथा इसके लिए सभी को जागरूक होना चाहिए। एसडीएम ने तहसील परिसर में सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसमें प्रत्येक वयस्क मतदाता को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। हम सभी को अपने परिवार व आस-पास के सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना होगा। इस मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी सहित तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभिषेक गोयल ने विद्यार्थियों को अपने मतदाता परिचय पत्र बनवाने व प्रत्येक निर्वाचन में प्रतिभाग सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति नेगी ने छात्र-छात्राओं को नागरिकता का महत्व बताया। कार्यक्रम में डॉ. सूरमान आर्य, डॉ. अनिल मान, डॉ. दयाकिशन जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी सहित एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मतदाता अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बेवीनॉर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
रासेयो के जिला समन्वयक परितोष रावत ने कहा कि मतदान लोकतंत्र में एक राष्ट्रीय पर्व है। जिसमें प्रत्येक व्यस्क मतदाता को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। देश के सुरक्षित भविष्य के लिए ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनना चाहिए जो देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दें सके। जिससे हमारा देश, राज्य व शहर प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार व आस-पड़ोस के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित व जागृत करना चाहिए। प्रधानाचार्य चंदन सिंह नेगी ने कहा कि सभी मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन, लालच व भय से मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में यह एक ऐसा पर्व है जो पांच वर्षों में एक बार आता है। हमें लोकतंत्र के इस पावन पर्व में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए तथा हमें एक ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो सदैव जनता के विकास में सहयोग करें। बेवीनॉर में हिमांशु द्विवेदी कार्यक्रम अधिकारी गुरू राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार, राजन शर्मा कार्यक्रम अधिकारी सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर, सत्यपाल सिंह कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती सविता चौहान आदि ने प्रतिभाग किया।
मतदाता दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
कोटद्वार। सोमवार को 11वां मतदाता दिवस राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानचार्य राम अवध भास्कर ने छात्र/छात्राओं को मतदाता दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूची में अपना पंजीकरण कराने को प्रेरित भी किया। साथ ही गांव व आसपास जो भी व्यक्ति किसी कारण वश अपना नाम मतदाता सूची में नहीं लिखा पाया उसको भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य के विद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवियों व छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी देव कुमार ने सभी स्वयं सेवियों को अपने-अपने गांव के लोगों को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उनका नाम मतदाता सूची में लिखाने के लिए जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम में मुकेश प्रसाद, जयपाल दत्त शर्मा, गबर सिंह बिष्ट, दयकिशोर बिंजोल, मुकेश पटवाल, प्रताप सिंह, सुनीता रावत, प्रतिमा रावत आदि शामिल रहे।
समाज को मतदान के प्रति जागरूक करना होगा
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ में मतदाता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमें मतदान करना चाहिए तथा समाज को भी मतदान के प्रति जागरूक करना होगा। राकेश भट्ट ने कहा कि हमें मतदान आवश्यक रूप से करना चाहिए। हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रवाहित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल ने कहा कि हमें प्रत्येक मतदान के प्रति जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अशोक कुमार, नीरज कुमार कमल, वीरेन्द्र कुमार बुड़ाकोटी, गजेन्द्र सिंह कोठिया, श्रीमती पूनम पांथरी, अरिवन्द कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेन्द्र कुमार भंडारी, अनिल प्रसाद गौड़, सुनील रावत, सुरेश सिंह, दीवान सिंह रावत, आलोक गुप्ता, मनोज रावत, कमलेश्वर प्रसाद, राकेश भट्ट, श्रीमती यशोदा नैथानी, श्रीमती किरनवती, कीर्तिराम कोठारी, पंकज रावत, मेहरवान सिंह रावत, प्रमोद कुमार, इस्लामुद्दीन, राजू सिंह, रमजान अली, सुनीर्ल ंसह आदि मौजूद थे।
निबन्ध प्रतियोगिता में तनीषा ने मारी बाजी
कोटद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने मतदाता दिवस की शपथ ली। इस अवसर पर लोकतंत्र एवं निर्वाचक सहभागिता विषय पर निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा तनीषा रावत प्रथम, कक्षा 9 के छात्र मोहित सिंह ने द्वितीय, कक्षा 10 की छात्रा अजंलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र मोहन बमराड़ा, कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई, सह कार्यक्रम अधिकारी बालमोहन ध्यानी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह रावत ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमें शान्ति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षिुण्ण रखते हए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभाहित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार को प्रयोग करना चाहिए।
निबन्ध प्रतियोगिता में तनीषा ने मारी बाजी
कोटद्वार। जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष ढौंडियाल द्वारा स्वयं सेवियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जागरूक मतदाता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर तनीषा कक्षा 11ब, द्वितीय स्थान पर ध्रुव बंदूनी कक्षा 11ब और तृतीय स्थान पर आदर्श रावत कक्षा 12ब रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुराज कांत, गौरव, आदर्श, साहिल, वर्षा, सिमरन, निधि, संध्या रश्मि, कंचन, श्वेता, अंकित, विकास, अनूप, निशा, अंजलि, अनामिका, साहिल सिंह, साहिल प्रसाद, अमन गुसांई, अमन रावत, ममता, सचिन, कोमल, मयंक, साक्षी, सृष्टि, निकिता, गौरव, सलोनी, यशवंत, दिया, रूद्राक्ष, दिलासा, नितिन, आयुष, ध्रुव, शिव सिंह, मीनाक्षी, अंजलि, राजीव, कर्ण, करनवीर, भावना, सुहानी, अनुज कुमार, पीयूष, हनी, शिवानी आदि मौजूद थे।