रतूड़ा के ग्रामीणों ने की शुद्ध पेयजल आर्पूित की मांग
रुद्रप्रयाग। रतूड़ा गांव में पिछले लंबे समय से गंदे पानी की आर्पूित हो रही है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य खराब होने का भी डर सता रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र क्षेत्र में शुद्ध पानी की आर्पूित कराने की मांग की है। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश महामंत्री सरला खंडूड़ी का कहना है कि निर्माणाधीन रतूड़ा-पोखरी-भुनका मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिसका मलबा पेयजल योजना के स्त्रोत पर पड़ रहा है। इसके कारण ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। कहा कि सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। दूषित पानी की सप्लाई से विभिन्न रोगों का भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने पेयजल योजना स्त्रोत की सफाई कर शुद्ध जलार्पूित की मांग की है। जलसंस्थान के ईई संजय सिंह ने बताया कि संबंधित जेई और सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था से मामले की जानकारी ली जाएगी। स्त्रोत को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे शुद्ध जलार्पूित हो सके।