धूमधाम से मनाई रविदास जयन्ती, निकाली शोभा यात्रा
भाबर क्षेत्र के निंबूचौड से सिम्मलचौड़ तक निकाली गई भव्य यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्षेत्र में संत रविदास की जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई गई। भाबर में निंबूचौड़ से सिम्मलचौड़ तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने संत रविदास से अपने परिवार व देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
बुधवार को भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने संत रविदास की पूजा कर उनसे अपने परिवार व देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ढोल-नगाड़ो के साथ निंबूचौड़ से सिम्मलचौड़ तक शोभा यात्रा निकाली। शोभ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व युवाओं ने भाग लिया। संत रविदास की प्रतिमा को मनमोहक तरीके से सजाया गया था। समाज सेवी अमन घाघाट व बबीता अंबेडकर ने बताया कि वार्डवासियों की ओर से प्रत्येक वर्ष संत रविदास का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर शुभम सुनेहार, छोटेलाल, नरेंद्र कुमार, रामलाल, सोनू कुमार, भारत कुमार, सुशील कुमार, गणेश कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, कौड़िया क्षेत्र में भी संत रविदास की जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।