रविवार को जारी किया जाएगा आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल: बृजेश पटेल
नई दिल्ली। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार को कहा कि आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल रविवार, 6 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. भारत में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस बार का आईपीएल यूएई में आयोजित किया जा रहा है.
दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस को लंबे समय से आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार था, जो आखिरकार रविवार को खत्म हो जाएगा. इससे पहले शुक्रवार, 4 नवंबर को शेड्यूल जारी किया जाना था लेकिन किसी वजह से शुक्रवार को ऐसा शेड्यूल जारी नहीं किया जा सका था.
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार को कहा कि आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल रविवार, 6 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. भारत में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस बार का आईपीएल यूएई में आयोजित किया जा रहा है.
दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस को लंबे समय से आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार था, जो आखिरकार रविवार को खत्म हो जाएगा. इससे पहले शुक्रवार, 4 नवंबर को शेड्यूल जारी किया जाना था लेकिन किसी वजह से शुक्रवार को ऐसा शेड्यूल जारी नहीं किया जा सका था.